सईद कुरैशी ने की माँस विक्रेताओं पर कार्यवाही

नगर निगम द्वारा सागर शहर के गोलाकुऑं, संजय ड्राइव सहित तिलकगंज क्षेत्र में खुले में माँस-मछली विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है.


नगर पालिक निगम सागर के आयुक्त द्वारा गठित दल ने शहर के सूबेदार वार्ड, गोलाकुआं रोड, तिलकगंज वार्ड कलारी रोड एवं संजय ड्राइव पर खुले में मांस और मछली का विक्रय करते हुये पाये जाने पर 5 किलो चिकिन एवं 10 किलो मछली को जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की है.

किस तरह से होगा विक्रय

दल प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि शासन द्वारा खुले में मांस मछली का विक्रय करने पर प्रतिबंधित किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप

▪️सार्वजनिक रूप से मांस मछली का विक्रय एवं प्रदर्शन नहीं किया जा सकता. 

▪️सभी विक्रेताओं को दुकानों पर अपारदर्शी कांच लगाना या दुकान को कवर करना आवश्यक है

▪️बिना लाइसेंस के कोई भी विक्रेता मांस -मछली का विक्रय नहीं कर सकता. 

दल प्रभारी ने जारी किया अपना मोबाईल नम्बर

खुले में माँस मछली विक्रय को सख्ती से रोकने हेतु गठित दल प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के किसी भी स्थान पर कोई भी दुकानदार बगैर अनुमति व खुले में मांस मछली का विक्रय करता है, तो मेरे मोबाईल नं. 9993481357 पर सूचना दे सकते हैं, जिससे संबंधित दुकानदार के विरूद्व कार्यवाही की जा सकें.