सभी ट्रांसपोर्टर 15 दिनों में ट्रांसपोर्ट नगर में विस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं ट्रांसपोर्ट नगर में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उक्त विचार विधायक शैलेंद्र जैन ने ट्रांसपोटरों के साथ कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित बैठक में व्यक्त किये इस अवसर पर सभी ट्रांसपोर्टर मौजूद थे.
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित ट्रांसपोर्टरों की बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर 15 दिवस में ट्रांसपोर्ट नगर में विस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित करें जिससे कि शहर सबसे साफ एवं सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं और इसके बाद ही यदि आपको अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होती है तो उसको भी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शहर को देखते हुए आप तत्काल 15 दिवस के अंदर विस्थापन की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने प्लांट की रजिस्ट्री कराएं एवं विस्थापन शुरू करें. उन्होंने कहा कि 15 दिवस के बाद कोई भी ट्रांसपोर्टर शहर में व्यापार नहीं कर सकेगा.
प्रशासन ट्रांसपोटर्स के साथ – कलेक्टर.
कलेक्टर दीपक आर्य ने बैठक में कहा कि संपूर्ण जिला प्रशासन नगर निगम आपके साथ है एवं आपके बताए अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि और भी जो भी आवश्यक होगा वह भी उपलब्ध कराई जाएगी. कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि आप सभी को कलेक्टर गाइडलाइन की निर्धारित दर पर ही प्लाट उपलब्ध कराया जा रहा है.