स्वर्गीय करामात खान स्मृति हॉकी टूर्नामेंट के विजेताओं को विधायक शैलेंद्र ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित.
जिला हॉकी संघ सागर के तत्वाधान में और खेल एवं युवा कल्याण विभाग सागर के सहयोग से स्वर्गीय करामात खान स्मृति में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन खेल परिसर के हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा था. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. विजेता रोज क्लब और उपविजेता सागर बॉयस टीम को सागर विधायक व जिला हॉकी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने ट्राफी से पुरुस्कृत करते हुए दोनों टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार कार्य कर रही हैं. इसी का परिणाम आपके सामने यह हॉकी का टर्फ मैदान है, जिसके माध्यम से आज कई प्रतिभाएं खेल का जौहर दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करके सागर के विकास की नई इबारत लिख दी है. स्मार्ट सिटी के माध्यम से बने इस मैदान में प्रतिभाओं को और निखारने के लिए न केवल मंच दिया है बल्कि ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जो सुविधाओं के अभाव में अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाते थे. आज आप लोगों में से ही कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान विधायक जैन ने विजेता टीम रोज क्लब और उप विजेता टीम सागर बॉयज टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के दौरान जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे.
जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं.