कलेक्टर दीपक आर्य ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में ओलावृष्टि का सर्वे करा लें. आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत अपने स्तर पर ग्रामवार पानी की स्थिति का पता लगा लें एवं रेड, ग्रीन जोन के हिसाब से स्थान चिन्हित कर लें.
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में संपूर्ण कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा है कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसलिए सर्वे करा कर वैकल्पिक पानी का स्रोत भी चिन्हित कर लें साथ ही जिस क्षेत्र में जैसी आवश्यकता हो वहां हैंडपंप, बोर, कुआं, पाइपलाइन आदि के द्वारा जल आपूर्ति सुनिश्चित करें.
कलेक्टर श्री आर्य ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन के साथ टीएल पेपर्स की भी समीक्षा की. उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत निम्न गुणवत्ता से बंद हुई शिकायतों की पुनः जांच कराने के निर्देश दिए हैं तथा शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करा लें.