रेलवे स्टेशन पर लगी नशा मुक्ति प्रदर्शनी.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस( world No Tabacco Day) पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सागर रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति कार्यक्रम किया गया. जिसका उद्देश्य शरीर में तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और उन्हें जागरूक करना है.

 नशा समाज के लिए दीमक

सागर सेवा केंद्र से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने बताया, कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है. नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है. नशे के प्रभाव से बच्चे, बुजुर्ग और युवा कोई भी अछूता नहीं है. मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव से सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है.

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की समस्या के निवारक के रूप में कार्य करना, लोगों को नशे की लत के बारे में जागरूक करना, भटकते जन-जन को सत्य मार्ग पर लाना, उन्हें स्वयं का सत्य परिचय कराना है. 

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में जुड़े सैकड़ों लोगों ने अपने जीवन से व्यसन को, नशा को हमेशा के लिए छोड़ दिया है. प्रतिदिन राजयोग के अभ्यास से किसी भी प्रकार के नशे, व्यसन से मुक्ति पाई जा सकती है.


इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन,अनिल भाई,रमेश भाई,मक्खन भाई,सीता माता जी एवं स्टेशन के यात्रियों ने लाभ लिया.