भूतेश्वर मंदिर प्रांगण हुआ मंगल भवन से सुसज्जित

महाशिवरात्रि पर्व पर श्री देव भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के कर कमलों से लगभग 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित भव्य मंगल भवन का लोकार्पण किया गया.

इस अवसर पर विधायक जैन ने भगवान भूतेश्वर का अभिषेक कर पूजन किया, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सिद्ध क्षेत्र प्रांगण में मेरे माध्यम से मंगल भवन का निर्माण मेरे लिए सौभाग्य की बात है, हमने नगर में सभी स्थानों पर मंगल भवन का निर्माण किया है परंतु जितना सदुपयोग इस मंगल भवन का होगा उतना शायद ही किसी और स्थान का हो, आज हम जो मंगल भवन बना रहे हैं वह व्यक्तियों के निजी घरों से भी ज्यादा सुंदर है आज जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उनमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पाठक,पार्षद नरेश यादव,पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार, प्रभुदयाल साहू,मनोहर साहू,मनोज तिवारी पंडित जी,महेंद्र गुप्ता,राजकुमार सोनी,घनश्याम सिंह ठाकुर,शर्मा, वीर सिंह ठाकुर,विकास तिवारी,राजकुमार पलिया उपस्थित थे.