महाशिवरात्रि पर शहर के विभिन्न स्थानों से निकली शिव बरातों का महापौर फैंस क्लब ने भव्य स्वागत किया.बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ ही फलों और मिष्ठान का वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,शैलेंद्र ठाकुर,सूर्यांश तिवारी,राजकुमार पटेल,सोमेश जड़िया,ऋचा सिंह,अजय तिवारी,राजीव सोनी,विशाल तोमर,शुभम नामदेव,गणेश सेन,अंकित ठाकुर,नमन चौबे,प्रियंक चाचोंदिया,तख्त सिंह,शुभम सागर,गोपाल तिवारी,देवाशीष दुबे,सुजीत सिंह,राजा राम,आदित्य ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

