श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकली शोभायात्रा

यादव युवा संगठन कुष्णगंज वार्ड ग्वाली मोहल्ला द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। 

         शोभायात्रा को महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, कृष्णगंज वार्ड पार्षद अनूप उर्मिल समाजसेवी रिशांक तिवारी ने ध्वजा के साथ रवाना किया। शोभायात्रा का कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनीचरी, परकोटा वार्ड सहित शहर के विभिन्न मार्गों से वापिस कृष्णगंज वार्ड में समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण जी के भजनों के साथ लोगों द्वारा किये जा रहे नृत्यों की भी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने यादव युवा संगठन कृष्णगंज ग्वाली मोहल्ला द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन करने पर संगठन के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि किसी भी धार्मिक त्यौहार के अवसर पर धर्म जागरण हेतु इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में नई चेतना का संचार होता है तथा लोगों को अपने धार्मिक त्यौहारों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि यादव युवा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में प्रथम दिन भगवान श्री कृष्ण जी की झांकी, दूसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं तीसरे दिन शोभायात्रा निकाली जाती है जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिक हो जाता है।


शोभायात्रा में यादव युवा संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मनीष, गोपाल, मोहन, कमलेश, अनिल, संदीप, अभय, कपिल एवं गुलाब यादव सहित बड़ी संख्या के यादव समाज के वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित थे।