सीएम आगमन को लेकर विधायक के 9 निर्देश

विधायक शैलेंद्र जैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील जैन प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन प्रमोद मिश्रा पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विधायक श्री जैन ने गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन को लेकर विभिन्न अधिकारियों के साथ संजय ड्राइव चकरा घाट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए.

◾️उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों एवं आमजन को आने जाने के लिए आसानी हो इसके लिए पास ही पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जावे ।

◾️उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।

◾️उन्होंने लाखा बंजारा झील के लोकार्पण एवं गंगा आरती में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शामिल होंगे इसके लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

◾️उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव संजय ड्राइव से चकराघाट जाएंगे जहां सोमवार के दिन शाम के समय गंगा आरती करेंगे।

◾️उन्होंने कहा कि चकराघाट विट्ठल मंदिर के समीप वेरिकेटिंग की जावे एवं पहुंच मार्ग पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

◾️उन्होंने कहा कि संजय ड्राईव तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन एवं प्रस्थान के समय रूट चार्ट तैयार करें।

◾️उन्होंने निर्देश दिए कि गौरव दिवस के अवसर पर आकर्षक साज सज्जा की जावे ।

◾️गौरव दिवस के अवसर पर सागर के गौरव को सम्मानित करने के लिए उनको संजय ड्राइव कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

◾️उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर आकर्षक ई आतिशबाजी भी की जाए ।