विधायक को मिले टूटे हुए नल.

शहर में नए बस स्टैंड की शुरूआत के बाद विधायक जैन बुधवार को आरटीओ के पास स्थित बस स्टैंड का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी      चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए. विधायक जैन ने बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए भी कहा है.

बुधवार को बस स्टैंड पर अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे विधायक जैन ने पेयजल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां लगाए गए नलों को असामाजिक तत्व तोड़ कर ले गए थे. विधायक जैन ने कहा कि बस स्टैंड की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाए, अगर कोई भी शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि बस स्टैंड आप सभी लोगों की सुविधाओं के लिए है, इसलिए इसकी सफाई व्यवस्था को बनाए रखने और शासकीय संपत्ति को सहेजने में सहयोग करें.

यात्रियों से भी की चर्चा

विधायक जैन ने बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों से भी चर्चा की. उन्होंने यात्रियों से सुविधाओं के बारे में पूछते हुए कहा कि यहां क्या-क्या कमी है, जिसको पूरा किया जा सकता है. यात्रियों ने बताया कि बैठने की कुर्सियों की संख्या बढाई जाए साथ ही पेजयल के लिए एक और काउंटर बनाया जाए. विधायक जैन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान बस संचालक समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.