कार्डियोलाॅजिस्ट डॉ मधुर जैन की सेवायें अब सागर में उपलब्ध रहेगीं.
नानावती हॉस्पिटल मुंबई एवं एम्स हॉस्पिटल भोपाल, जयदेवा इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर एंड रिसर्च, बैंगलोर से विशेष प्रशिक्षण एवं DrNB कार्डियोलॉजी में सुपर स्पेशलिटी की उपाधि प्राप्त कर अपने गृह नगर सागर में जनता के लिए सेवाएं प्रदान करने जा रहे .
कौन हैं डाॅ. मधुर जैन
डॉ. मधुर सागर के प्रकांड विद्वान डॉ पंडित पन्नालाल जैन साहित्याचार्य के नाती एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश जैन के सुपुत्र हैं.
हृदय रोग के निपुण चिकित्सक हैं डाॅ. मधुर
सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मधुर हार्ट से संबंधित सभी गंभीर रोगों में डायग्नोसिस एवं इलाज करने में पारंगत हैं. उन्होंने अनेकों एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर के कार्य बहुत ही निपुणताओं के साथ संपन्न किए हैं.
बंसल हाॅस्पिटल में देंगे सेवायें
सागर में बंसल हॉस्पिटल मकरोनिया में उनकी नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. हृदय रोग के अलावा डॉ मधुर ने डायबिटीज़ एवं थायराइड में भी एम्स भोपाल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है.