सागर जिले में धार्मिक स्थलों से हटाये गए लाऊड स्पीकर

जिले के सभी धर्म गुरुओं एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्वप्रेरणा से मंदिर मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थानों से माइक, लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई आज की गई.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के तत्काल बाद सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में सभी अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा जिले में लगातार समन्वय के साथ धार्मिक संगठनों के द्वारा माइक लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई स्व प्रेरणा से की जा रही है. जिले के सभी धर्म गुरुओं एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्वप्रेरणा से मंदिर मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थानों से माइक, लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई आज की गई. अनु. अधिकारी राहतगढ़ अशोक सेन के द्वारा राहतगढ़ में मंदिर एवं मस्जिद से धर्म गुरुओं के सहयोग से लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार रहली विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे द्वारा सभी धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति के सदस्यों की बैठक लेने के पश्चात सभी के द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं स्वप्रेरणा से मंदिर मस्जिद से अपनी इच्छा से लाउड स्पीकर हटाएंगे. जिससे कि शासन के निर्देश का पालन हो सके और सभी में भाईचारा बना रहे. इसी परिप्रेक्ष्य में आज रहली में लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई.

कहाँ कहाँ हुई कार्यवाही 

राहतगढ़,रहली, देवरी, खुरई, बंडा सहित मालथौन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी धर्म गुरुओं एवं समिति के सदस्यों की समन्वय एवं स्वप्रेरणा से मंदिर मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाए गए.

सागर में रविवार को हटाए जायेंगे लाऊड स्पीकर

एसडीएम सागर विजय डहेरिया के द्वारा आज सागर कार्यालय में सभी धर्म गुरुओं एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि रविवार को सभी धर्मगुरु अपने-अपने मंदिर मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थानों से लाउड स्पीकर हटाए जाएंगे.