चंदे के सहारे कांग्रेस

“कांग्रेस के 138 साल पूरे होने पर हम देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में राशि जमा करें. “”अजय माकन””

कांग्रेस ने फंडिंग जुटाने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से नया कैंपेन शुरू करने का फैसला किया है. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने यह जानकारी दी. 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले कांग्रेस इस अभियान के जरिए लोगों से 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए या फिर इससे 10 गुने की राशि चंदे के रूप में देने की अपील करेगी.

महात्मा गांधी से प्रेरित है अभियान

कांग्रेस ने घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी 18 दिसंबर को एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान – ‘डोनेट फॉर देश’ शुरू करने जा रही है. पार्टी के नेताओं के अनुसार यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष’ से प्रेरित है. एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि ‘डोनेट फॉर देश’ पहल एक व्यापक अभियान है, जिसके तहत “कैंपेन की एक सीरीज” चलाई जाएगी. इनमें से एक पहल के तहत, पार्टी कांग्रेस की 138वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 138 के गुणकों में दान को प्रोत्साहित कर रही है.18 दिसम्बर को इस अभियान की शुरुआत होगी और पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसम्बर से शुरु करेगी चंदा इकट्ठा करना. 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए या फिर इससे 10 गुने की राशि चंदे के रूप में देने की देशवासियों से अपील की जाएगी. अजय माकन ने कहा, “कांग्रेस के 138 साल पूरे होने पर हम देशवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में ₹138, ₹1,380, ₹13,800 जैसी राशि जमा करें, ताकि कांग्रेस बेहतर भारत के लिए काम कर सके।”