मकरोनिया स्थित मीट मार्केट का हुआ निरीक्षण

पूरे क्षेत्र में बुधवार और रविवार के दिन रजाखेड़ी क्षेत्र में बजरिया संचालित होती है और इस बजरिया की आड़ में सब्जी भाजी के अलावा माँसाहार की अस्थाई दुकानें भी लग जाती हैं. वर्षों से बजरिया में माँस मछली और अंडे की दुकानें संचालित हो रही हैं

सागर जिले में नरयावली विधानसभा के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में मीट, चिकन, मछली, अंडा की दुकानों सहित पूरे मीट मार्केट का औचक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा किया गया. इस क्षेत्र में अवैध तरीके से नियमों को ताक पर रखकर खुले में माँस मछली और अंडे की दुकानें संचालित होती आ रही हैं. इस पूरे क्षेत्र में बुधवार और रविवार के दिन रजाखेड़ी क्षेत्र में बजरिया संचालित होती है और इस बजरिया की आड़ में सब्जी भाजी के अलावा माँसाहार की अस्थाई दुकानें भी लग जाती हैं. वर्षों से बजरिया में माँस मछली और अंडे की दुकानें संचालित हो रही हैं. और बजरिया में ही विधायक कार्यालय भी स्थापित है. लेकिन आज तक माँस मछली अण्डे की दुकानें शाकाहार विक्रय केन्द्र से बाहर नहीं हो पाईं. अब नये मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बड़े स्तर पर प्रशासन सक्रिय हुआ है और सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण किया. हालांकि विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है, क्यूँकि मांसाहार विक्रेताओं को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है व्यवस्थित व्यवसाय करने के लिए. फिलहाल संचालित सभी दुकानों के रजिस्ट्रेशन की जाँच की गई.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इन दुकानों का औचक निरीक्षण किया

विकास चिकन, मछली शॉप सनराइज ऐग सेंटर पर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया.

मकरोनिया स्थित मीट मार्केट में पप्पू रैकवार द्वारा संचालित दुकान का रजिस्ट्रेशन एक्सपायरी पाया गया.

फिलहाल मौके पर उक्त सभी पर सुधार सूचना की कार्यवाही की जाएगी.

इन दुकानों के रजिस्ट्रेशन सही पाए गए.

एसबीएन चिकन ताजा चिकन शॉप पर जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुँचे और एफएसएसएआई द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस की जांच की गई तो इन दुकानों के रजिस्ट्रेशन पाए गए.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा व्यवसाय में लगे लोगों को अपने प्रतिष्ठान में साफ सफाई का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए