▫️ताकि रात में रौशन रहें शहर की गलियां.

वर्षा ऋतु आने के पूर्व सड़कों की लाइट बंद न रहे और नागरिकों को असुविधा न हो ,इसके लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम के प्रकाश विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य लगातार जारी है , इसके अलावा नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण का कार्य भी किया जा रहा है.

इस कार्य के लिए नगर निगम की आठ टीमें प्रतिदिन लगभग 70 से 80 प्वाइंट को ठीक कर रही हैं, इसके साथ ही आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है, यह मेंटेनेंस कार्य लगातार किया जा रहा है ताकि वर्षा आने के पूर्व सुधार कार्य पूर्ण किया जा सके.

सुधार कार्य के दौरान कभी-कभी टीम को जिस क्षेत्र में वह काम कर रही है उस क्षेत्र के प्वाइंट को चेक करने के लिए दिन में भी स्ट्रीट लाइट को चालू करना पड़ता है, ताकि पता चल सके कि किस विद्युत पोल का प्वाइंट खराब है,और खराब प्वाइंट का पता चलते ही उसको ठीक करने का काम सुधार टीम द्वारा किया जाए.

इसके अलावा रेगुलर सुधार कार्य के दौरान नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों के सुधार का कार्य चलता रहता है ताकि बंद लाइट को चालू किया जा सके ताकि नागरिकों को असुविधा न हो.