रौशन हुआ निगम का नया कार्यालय भवन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय के नये भवन में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

महापौर…

◾️आज हम सब, सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहे हैं 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं जो देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है।

◾️मैं इस अवसर पर देश के सभी अमर शहीदों को नमन करती हूँ। गणतंत्र दिवस भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सब बराबर हैं और देश के शासन में हमारी भी भागीदारी है ।

◾️नगर निगम एक ऐसी संस्था है जहां पर जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करती है।

◾️माननीय मुख्यमंत्री जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से शहरों का चहुंमुखी विकास हुआ है इस परिषद द्वारा सड़कों, चौराहों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण , स्टेडियम का निर्माण किया गया है तथा ऐसी सड़कों का निर्माण किया गया है जो आजादी के बाद पहली बार बनाई गई हैं, जिनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

◾️नगर निगम के सभी अधिकारी,कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज के गरीब, पिछड़े लोग जो शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें लाभ दिलाए।

◾️स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी मेहनत से काम करते आ रहे हैं इस वर्ष भी आपकी कड़ी परीक्षा का समय आ रहा है इसलिए मैं आशा करती हूं कि सभी लोग स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अपने शहर को अच्छी रैंक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा सभी के प्रयास से लक्ष्य हासिल करेंगे ।

निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान की आवश्यकता थी जिसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया गया जिसमें सागर सपूत डॉ हरिसिंह गौर भी सदस्य थे । 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया तब से देश संविधान के अनुसार ही चलता है । उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें जिससे इस बार हम स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें ।

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था और संविधान के अनुसार ही पूरा देश चलता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता मिशन प्रारंभ किया था नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं जिसमें हमें मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है इसलिए स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को अच्छी रैंक लाने के लिए हमें लगातार प्रयास करना है।

 कार्यक्रम के अंत में महापौर ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का उपयोग न करने की शपथ दिलाई ,उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा गुब्बारे छोड़े।


इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, रीतेश तिवारी, देवेन्द्र अहिरवार,श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमती वैदेही पुरोहित, श्रीमती रूबी कृष्णकांत पटेल, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती रोशनी बसीम खान, विशाल खटीक सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।