सिटी स्टेडियम में शान से फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिटी स्टेडियम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने झंडा वंदन किया.

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले बुंदेलखंड की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए कोई मंच नहीं था लेकिन सिटी स्टेडियम के निर्माण होने से बुंदेलखंड की खेल प्रतिभाओं को एक बहुत अच्छा मंच मिल गया है तथा ओलंपिया एकेडमी के माध्यम से सागर सहित समूचे बुंदेलखंड अंचल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं जिससे वे अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर रहे हैं तथा आने वाले समय में यहां की खेल प्रतिभाएं प्रदेश एवं देश में बुंदेलखंड का नाम रोशन करेंगी.

कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी ने कहा कि वो अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हुए देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर सचेतक एवं पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, पत्रकार, ओलंपिया एकेडमी के संचालक सिद्धार्थ कुशवाह एवं एकेडमी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।