सागर की स्वच्छता व्यवस्था को शत-प्रतिशत प्रभावी बनाने और शहर को गर्बेज मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री नित नये नवाचार कर रहे हैं।
शहर का प्रत्येक कोना साफ-स्वच्छ और सुंदर बने इसके लिए निगमायुक्त ने स्वच्छता सजगता दलों का गठन किया है। स्वच्छता सजगता दल के सदस्य शहर की तीन शिफ्ट में विशेष फोकस के साथ निगरानी व मॉनिटरिंग सहित स्वच्छता में लापरवाही बरतने वालों पर चालानी कार्यवाही करेंगे। निगमायुक्त श्री खत्री ने कहा कि स्वच्छता सजगता दल के अलग-अलग सदस्य सुबह 6 बजे से 10 बजे तक, 10 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में सक्रिय रहकर स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की सुबह 6-10 बजे के समय शहर की सभी चाय-नाश्ता दुकानों के साथ ही सब्जी-फल बाजार आदि अन्य स्थल जहाँ कचरा उत्पादन की संभावना हो वहाँ स्वच्छता सजगता दल सक्रिय रहकर स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। 10 बजे से शाम 6 बजे तक मार्केट क्षेत्र दुकानों आदि की निगरानी करते हुये सजगता दल कार्य करेगा और शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानों के बंद होने वाले समय पर भी बाजार क्षेत्र में स्वच्छता सजगता दल सक्रिय रहकर स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। शहर में किसी भी दुकानदार या व्यक्ति द्वारा सड़क पर, नाली में, सार्वजनिक स्थल या शहर में कहीं भी खुले में सूखा-गीला या अन्य किसी भी प्रकार का कचरा डाले जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आईसीसीसी में स्थापित स्वच्छता कंट्रोल रूम सहित दीनदयाल चौक से चैतन्य हॉस्पिटल मार्ग और संजय ड्राइव सड़क, ट्रैफिक पार्क के आस-पास स्वछता कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि रोड किनारे से मलवा आदि सीएन्डडी वेस्ट हटवायें और डिवाइडर के पास जमा धूल को साफ करायें। शहर के नालों की सफाई हेतु एक अलग डेडिकेटेड टीम बनायें और सतत सफाई सुनिश्चित करें।
“अमानक डिस्पोजल सामग्री जब्त”
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सुबह-सुबह निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक पार्क के पास साँची पार्लर से पानी पाउच और अमानक डिस्पोजल ग्लास जब्त कराने के निर्देश दिये। निर्देशानुसार उक्त साँची पार्लर संचालक से 4 बोरी पानी पाउच, डिस्पोजल ग्लास जब्त करने की कार्यवाही की गईं।