निगम आयुक्त का मूड हुआ खराब, सफाई दरोगा निलंबित

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से चकराघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें सफाई व्यवस्था में लापरवाही नजर आईं, जिसके चलते उन्होंने संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा को निलंबित कर दिया। निगमायुक्त ने इस दौरान साफ तौर पर हिदायत दी कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों से कहा कि वह अपनी- अपनी दुकानों के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कचरे को  डस्टबिन में डालकर निगम की कचरा गाड़ी में ही डालें ।उन्होंने दुकानदारों से यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम चालानी कार्रवाई करेगा क्योंकि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखना केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आम नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं और जो लोग गंदगी फैलाते हुए पाए जाते हैं,उनकी जानकारी नगर निगम को दें ताकि उन पर चालानी कार्रवाई की जा सके, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी की जिम्मेदारी है, और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।