अब सतर्क हो जायें दुकानदार

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया.

निगम आयुक्त ने सिविल लाइन एवं तहसीली में दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान न लगाने और साफ-सफाई रखने हेतु समझाइश दी.

उन्होंने कहा कि कचड़ा एवं गंदगी फैलाने पर संबंधित दुकानदार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त ने सिविल लाइन, तहसीली, तिली चौराहा, संजय ड्राईव,तीन मढ़िया, पीली कोठी सहित अन्य स्थानों पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपयंत्री,उद्यान प्रभारी महादेव सोनी को निर्देश दिए कि शहर में जिन-जिन स्थानों पर पौधारोपण किया जाना है वहां पर पौधारोपण के लिए पर्याप्त जगह हो तथा जिन स्थानों पर मकानों का मलवा पड़ा है उस स्थान पर सफाई कराकर पौधारोपण किया जाए ‌ तथा मुख्य मार्गों के पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई कार्य तेजी से करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी अपने कार्य को शीघ्र पूर्ण करें जिससे आवागमन में नागरिकों को परेशान न होना पड़े।

निगमायुक्त ने पीटीसी ग्राउंड मुख्य गेट के आसपास एक हाईमास्ट लगाने तथा जिन स्थानों पर पेवर ब्लॉग उखड़ गए हैं उनको ठीक करने के निर्देश दिए।