जैन मंदिर बालक काम्प्लेक्स में क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया । इस दौरान आचार्य विद्यासागर जी के चित्र का अनावरण हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने सभी समाज जनों को क्षमावाणी की शुभकामनायें दीं । इस दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन का स्वागत एवं सम्मान बालक कांप्लेक्स अध्यक्ष राजकुमार जैन महामंत्री, कमलेश जैन ढाना सहित समस्त प्रबंधकारिणी द्वारा किया गया ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में समाज की उन सभी प्रतिभाओं को बधाई दी, जिनका आज इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया ,उन्होंने कहा की हमें इस क्षमावाणी पर उन सभी व्यक्तियों से क्षमायाचना करना चाहिए, जिनसे हमारे गिले शिकवे हों। क्षमावाणी पर सभी से क्षमा मांगना चाहिए ।आज जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया उनमें रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 32 वर्षों से कार्य कर रहे और अभी तक 69 बार रक्तदान करने एवं 5 निर्जला उपवास करने पर रक्तवीर समीर जैन का सम्मान शैलेन्द्र जैन के द्वारा किया गया ।पर्यूषण पर्व पर 10 उपवास करने पर अलका जैन ,5 उपवास श्रीमती आशालता जैन (महेंद्र जैन) श्रीमति संध्या जैन का भी सम्मान किया गया । आज जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया उनमें आदर्श जैन, रमेश जैन, संजीव जैन, जितेन्द्र जैन, भरतेश जैन, स्नेहा जैन आदि शामिल हैं । इस क्षमावाणी कार्यक्रम में पहल समिति के अध्यक्ष दिनेश नामदेव सचिव राजेश वैद्य कुलवंत सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।लाडू प्रतियोगिता में प्रथम सपना जैन द्वितीय श्रीमती आशालता जैन एवं तृतीय श्रीमती संध्या जैन ने प्राप्त किया ।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों में अध्यक्ष राजकुमार जैन अजय जैन डॉ मनीष जैन महेंद्र जैन कमलेश जैन आनंद भाईजी डॉ आशीष जैन डॉ अरुण सराफ़ डॉ बी सी जैन डॉ राजेश जैन सहित सकल जैन समाज बालक काम्प्लेक्स के महेंद्र सिंघई डॉ विजय सोधिया शांत कुमार नरेंद्र पंचरत्न वी के जैन प्रियंक अंकित संतोष निशा भाईजी रीना जैन शीलू बाला जैन ज्योति जैन सीमा ममता अंजलि जैन संगीता जैन किरण जैन स्वस्ति जैन मोहिनी प्रीती जैन पटवारी रश्मि जैन सहित सकल जैन समाज बालक काम्प्लेक्स, नगर की कॉलोनियों के गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष अजय जैन स्टेशनरी ने सभी का आभार माना ।