आगामी 10 अप्रैल को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी पर जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह विमान शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता वर्णी भवन मोराजी ट्रस्ट कमेटी के मंत्री डॉक्टर के के सराफ ने की। नगर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री योग सागर महाराज का ससंघ सानिध्य प्राप्त करने सकल दिगम्बर जैन समाज श्रीफल भेंट करने जायेंगे।
इस अवसर पर जयंती के उपलक्ष्य में श्री जी की विमान शोभायात्रा चल समारोह की तैयारियों को लेकर गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी, देवेन्द्र जैना, दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना,राजकुमार जैन, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई ने अपने विचार प्रकट किए। ।
बैठक में राजेन्द्र जैन सुमन ने कहा कि जयंती के माध्यम से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति लम्बे समय से सामाजिक एकजुटता का संदेश समाज को दे रही है। प्रतिवर्ष कटरा नमक मंडी से मोराजी तक निकलने वाली शोभायात्रा में सामाजिक संगठनों का सहयोग भी बढ़ चढ़ कर मिलता है।
बैठक में तरूण कोयला, सुरेंद्र खुर्देलीय, सुभाष चौधरी, अभय जैन,अशोक पिडरूआ, अशोक फुसकेले, अशोक शाह, कैलाश सिंघई, डॉक्टर मुकेश जैन, देवेन्द्र जैन, अरविंद जैन, इंद कुमार नायक,श्रेयांश जैन, कमलेन्द जैन संतोष जैन रांधेलीय, राकेश जैन चच्चाजी, प्रदीप जैन, सुरेश साधेलिया, संजय सवाई, महेन्द्र जैन जय कुमार जैन, राजकुमार पडेले, संजय शास्त्री सहित बड़ी संख्या मे साधर्मी बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में सभी मंदिर कमेटी भगवान महावीर स्वामी के संदेशो पर केंद्रित झांकी शोभायात्रा में शामिल करने की बात कही गई। बैठक का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया ।
