मुख्यमंत्री आगमन को लेकर निगम आयुक्त ने ली बैठक

27 सितम्बर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के सागर आगमन को लेकर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने पी.टी.सी.ग्राउण्ड सहित अन्य मुख्य मार्गो की साफ-सफाई, फायर व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जल हेतु टेंकर व्यवस्था, चलित शौचालय,आवारा पशु ,अतिक्रमण आदि आवश्यक कार्यो की समीक्षा की.

आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेकर दिये गये दायित्वों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

बैठक में उन्होंनें कहा कि :

◾️आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में तेजी लायें.

◾️कार्यक्रम स्थल के पास एवं मुख्य मार्गों पर पशुओं के विचरण करने पर सख्त कार्यवाही करें.

◾️कार्यक्रम स्थल पर चलित शौचालय, सुरक्षा की दृष्टि से फायर लारी, प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल हेतु टेंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

उन्होंने स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक सभी जोन प्रभारियों एवं इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्रों के साथ कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

◾️उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि सीवर प्रोजेक्ट एवं टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य से व्यवधान उत्पन्न न हो ,जिन स्थानों पर रि-स्टोरेशन आदि का कार्य किया जाना है उसे तत्काल पूर्ण करायें।

◾️प्रकाश प्रभारी कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखें। पीली कोठी के पास सड़क से मिट्टी की सफाई एवं धुलाई करायें। जिन-जिन स्थानों पर सी.एन.डी.वेस्ट, मलवा, आदि पड़ा हुआ है उसे तत्काल उठवाया जाये साथ ही मुख्य मार्गों के दोनों ओर की सफाई अच्छी तरह से करायें।

◾️उद्यान प्रभारी जिन स्थानों पर पेड़ पौधों की कटाई -छंटाई का कार्य शेष रह गया है उसे तत्काल पूर्ण करायें।

 बैठक में उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, फायर अधिकारी सईद उद्दीन कुरैशी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, रामाधार तिवारी, आशिमा तिर्की, सृष्टि चौबे, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।