स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया। तिली तिराहा स्थित गिरधारीपुरम मार्ग के प्रारंभ में निर्माण एजेंसी को मलवे की सफाई कराने व नागरिकों को निर्माण कार्य की जानकारी देने के लिए सूचना बोर्ड लगाने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्य के दौरान सूचना बोर्ड अवश्य लगाएं, जिससे कभी दुघर्टना की स्थिति निर्मित न हो ।
उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी व भवन निर्माण करने वाले सड़क पर भवन निर्माण सामग्री न रखें संबंधित वार्ड के इंजीनियर भवन निर्माण सामग्री को जप्त करने की कार्रवाई करें ।
उन्होंने मलैया मैरिज गार्डन के पास सड़क किनारे मलवे को साफ कराने, तिली चौराहा पर सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर दो दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि जिन -जिन स्थानों पर दीवालों एवं रोड डिवाइडर की पुताई आवश्यक है उनकी रंगाई-पुताई का काम प्रारंभ करें, सिविल लाइन चौराहा के सामने चेंबर बनाने एवं शहर के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण करने हेतु आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर स्थित यात्री प्रतिक्षालयों पर बैनर, पंपलेट निकालकर उनकी पुताई कराएं। आई जी बंगला के सामने कलश के पुताई कार्य का निरीक्षण किया। तहसीली मार्ग पर गड्ढे को भरने, बीएमसी के सामने सड़क पर दुकान रखने व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, संजय ड्राईव मार्ग पर झाड़ियों को साफ कर सड़क की फिलिंग कर समतल करने एवं लोहिया पार्क में लगी जालियों को ठीक कराकर पेंट करने,मंडपम की पुताई एवं पार्क की सफाई कराकर पेवर ब्लॉग को ठीक कराने एवं छोटे तालाब की जलकुंभी की सफाई का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तीन मढिया के पास एवं संगीत महाविद्यालय के पास सड़क निर्माण कार्य एवं पीली कोठी के पास किये जा रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । पहलवान बब्बा मंदिर के पास दुकानदार एवं सड़क किनारे झुग्गी में रहने वाले लोगों द्वारा गंदगी फैलाने पर उनको सफाई रखने हिदायत दी।