स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर द्वारा स्वच्छता पखबाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है.
शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने रामपुरा वार्ड में स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई तथा उन्हें अपने घर में, मोहल्ले में स्वच्छता बनाये रखने एवं कचरे से पृथक्कीकरण, डस्टबिन का उपयोग, गीला कचरा एवं सूखे कचरे का प्रबंधन, अमानक पालीथीन का उपयोग न करने और उनके स्थान पर कपड़े से बने थैले का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी.
महापौर ने कहा कि घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को सड़कों पर न डालें उसे कचरा गाड़ी को दें जिससे आपके घर के आसपास स्वच्छता बनी रहे तथा जिस स्थान पर स्वच्छता होती है वहॉ पर बीमारियां नहीं फैलती हैं तथा वहां के लोग स्वस्थ्य रहते हैं।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रारंभ किया गया है जिसके तहत् नगर निगम द्वारा स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके आसपास गंदगी करता है तो उसे रोकें -टोंके और उसे स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर एन.यू.एल.एम.के सिटी मैनेजर विक्रम जैन, सामुदायिक संगठक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।