गंगा आरती आज शाम 7:00 बजे

शहर की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासतों को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम के साथ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित होना चाहिए।

इन विरासत स्थलों की देखभाल और पर्यावरण के प्रति नागरिक जागरुक हो, वह अपने आसपास के वातावरण, हवा, पानी ,वायु को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक जीवन शैली अपनायें, इसके लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, और जल गंगा संवर्धन अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

इसी उद्देश्य को लेकर सागर नगर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील और उसके तट पर बसे चकराघाट पर स्थित प्राचीन और आस्था के केंद्र मंदिरों के संरक्षण और साफ सुथरा बनाये रखने के लिए नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बड़े शहरों की भांति सागर में भी आज शाम को 7:00 बजे चकराघाट पर श्री बैकुंठ धाम मंदिर परिसर में शंख, झालर , संस्कृतिक और परंपरागत लोक नृत्य के कार्यक्रमों और वाद्य यंत्रों की ध्वनि और जय मां गंगे के नारों के साथ गंगा आरती की परंपरा शुरू हो रही है, जिसके गवाह शहर के हजारों नागरिक बनेंगे ।

इसकी तैयारियों का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रातः चकराघाट पहुंचकर निरीक्षण किया और आसपास के नागरिकों से सागर की ऐतिहासिक विरासत को संवारने के लिये शाम 7:00 बजे चकराघाट पर आकर इस कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की। ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे शहर की पहचान लाखा बंजारा झील और उसके किनारे बने प्राचीन मंदिरों के बारे में जाने और उनका संरक्षण करें।