आरती की आस्था का सोमवार

सागर शहर के बीचों-बीच विशाल जलस्रोत लाखा बंजारा झील के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्त्व को देखते हुये झील के चकराघाट पर दिनांक 12 अगस्त 2024, दिन सोमवार को शाम 7 बजे गंगा आरती का सांस्कृतिक आयोजन नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार किया जा रहा है। 

इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्देश्य शहर के नागरिकों में ऐतिहासिक विरासतों और पर्यावरण के संरक्षण की भावना विकसित करना है, अधिक से अधिक नागरिक इस आयोजन में शामिल होकर शहर के साफ-स्वच्छ और सुन्दर ऐतिहासिक धार्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व के स्थलों के जिम्मेदार नागरिक के रूप में संरक्षण व सुरक्षा हेतु संकल्पित हों।  

चकराघाट पर किले की ओर स्थापित महाकवी पदमाकर की मूर्ति के पास बने घाट पर 11 पुजारी विशाल आरतियों के माध्यम से डमरूदल, ढोल नगाड़ों की ध्वनि और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ आरती करेंगे।

स्थानीय लोककलाकारों द्वारा बरेदी नृत्य, रमतूला ढपली ढोलक आदि की थाप पर दुलदुल घोड़ी, अखाड़े आदि का प्रदर्शन इस सांस्कृतिक आयोजन को और भी आकर्षक बनायेगा। विशेष साजसज्जा लाईटिंग के साथ लगभग 1100 दीयों की रौशनी से जगमग होगा चकराघाट।