सागर : कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज

आज दिनांक 12 अगस्त को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी का सागर में जोरदार प्रदर्शन जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में आज कलेक्टर घेराव किया जाएगा ।


जिला प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने बताया कि भाजापा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है श्रावण माह के इस पावन अवसर पर घोटाले बाज नगर निगम का भंडा फोड़ने 900 करोड़ का भष्टाचार उजागर करने आज कांग्रेस जन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भाजापा की घोटाले बाज सरकार का आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पोल खोलेगी सुहाने ने आरोप लगाया कि सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की भोली भाली जनता की आँखो में धूल झोंककर अरबों खरबों का गमन किया जा रहा है ।


बारिश के इस मौसम में लोगों का घर से निकला दूभर हो गया है घरों में पानी भर रहा है सड़कों पर इतना पानी भर रहा है नाव चलाने जैसे हालत बन गए हैं सुहाने ने अपील की है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार के आव्हान पर सभी काग्रेस जन कांग्रेस के समस्त संगठन युवक कांग्रेस nsui सेवादल दल सहित आधिक से अधिक संख्या में पधाकर घेराव को सफल बनाएं।