सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों सामूहिक दुष्कर्म, हत्या,चोरी,साईबर क्राइम,ठगी,अवैध कारोबारों को रोकने में पुलिस प्रशासन के नाकाम साबित होने का आरोप लगाते हुये मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले की कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा हैं कि सागर जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं सागर शहर,मकरोनिया,सदर कैन्ट क्षेत्र सहित जिले के देवरी,रहली,बण्डा, खुरई,बीना आदि थाना क्षेत्रों में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बेखोफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, चोरी,लूट और साइबर क्राइम की घटनाएं और अवैध शराब,जुआ,सट्टा के कारोबार धड़ल्ले से जारी हैं जिन्हें रोकने के बजाय न्याय के लिये उठ रहीं आवाज को झूठे प्रकरण दर्ज कर दबाने का काम किया जा है। श्री चौधरी ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा और दिए गए निर्देश सागर जिले में बेअसर साबित हुए हैं परिणाम स्वरूप गत दिवस मकरोनिया थाना अंतर्गत गंभीरिया वार्ड क्रमांक 04 में घर के बाहर बैठी लड़की की नाक की लोंग और मोबाइल बाइक सवार बदमाश द्वारा छीनकर ले जाने की घटना, थाना मकरोनिया अन्तर्गत रेप के मामले में आरोपी द्वारा पीड़िता को न्यायालय में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला,मकरोनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठगी के मामले में पीड़ित द्वारा थाने में दिये आवेदन पर मकरोनिया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करना,कोतवाली थानांतर्गत कटरा बाजार में कपड़े खरीदने आए युवक पर गुजराती बाजार निगम मार्केट के सामने बदमाश द्वारा कटर से हमला करने की घटना,भाग्योदय के पास गुरुवार की दोपहर अखबार बांटने वाले राजेश राठौर पर कटर से हमला कर रुपये छिनने की घटना,गत बुधवार को मोतीनगर व कैंट थाना क्षेत्र में ऐसे ही दो मामले सामने आए जिनमें मोहन नगर वार्ड में एक बदमाश ने 12 वीं के छात्र के साथ पहले डंडे से मारपीट की इसके बाद कटर से हमला कर दिया वहीं कैंट थाना क्षेत्र में एक राह चलते व्यक्ति पर बदमाश ने चाकू से हमला करने की घटना सहित जिले भर के थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधित घटनाएं घटित होने तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं में पीड़ितों को न्याय न मिलने के साथ-साथ अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी।