हफसिली के पास डेम में बंधान बनाने के निर्देश

पशु पालन और उनके विचरण के लिए प्राकृतिक माहौल में बसे ग्राम हफसली में विकसित किए गए डेयरी प्रोजेक्ट मे किए गए निर्माण और विकास कार्यों का नगर निगम निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मंगलवार को डेयरी प्रोजेक्ट पहुंच कर जायजा लिया और वहां डेयरी संचालन कर रहे पशुपालकों से चर्चा की.

निगमायुक्त ने डेयरी प्रोजेक्ट स्थल पर सड़कों, नालियों, विद्युत व्यवस्था और पशुओं को पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पशुओं को पेयजल की व्यवस्था हेतु वर्तमान में उपलब्ध कराए गए संसाधनों के अलावा अतिरिक्त संसाधनों को विकसित करें और डेयरी प्रोजेक्ट के पास बहने वाली नदी जिस पर पहले से डेम बना हुआ है, उसकी मरम्मत कराकर समय पूर्व गेट लगाने के निर्देश दिए ताकि डेम में पानी उपलब्ध रहने के कारण पशुओं को अतिरिक्त पानी की व्यवस्था हो इसके अलावा उन्होंने उपयुक्त स्थल का चयन कर बोरी बंधान बनाने के भी निर्देश दिए.


निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेरी स्थल पर उपस्थित पशुपालकों से भी चर्चा की.