मकरोनिया मे बहेगी शिवभक्ति की गंगा

सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में स्थित वैदिक वाटिका में 12 से 14 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महापुराण सत्‍संग का आयोजन किया जाएगा ।  

सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा विश्‍व और देश कल्‍याण की भावना को लेकर कराये जा रहे आयोजन का यह चौथा वर्ष है जिसकी शुरूआत 30 जून सोमवार के दिन पं. केशव गिरी जी महाराज के सानिध्‍य में सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा ध्‍वज और भूमि पूजन से की गई जिसमें विधिवत गणेश पूजन और अन्‍य देवताओं का विधिवत पूजन किया गया।

यह आयोजन ब्रहम्‍मलीन संत श्री दद्दा जी के कृपापात्र गृहस्‍थ संत पं. केशव गिरी जी महाराज के सानिध्‍य में 11 जुलाई को शाम 4 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी तथा 12 से 14 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रूद्र महायज्ञ तथा शिवमहापुराण सत्‍संग का आयोजन किया जायेगा।

ध्वज और भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्‍य रूप से समाजसेवी मीना ताई, हरिराम सिंह ठाकुर, डॉ. अनिल तिवारी, शारदा खटीक सहित बड़ी संख्‍या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे, जिसमें पंडित केशव गिरी जी महाराज ने कहा कि एक जन्‍म के पुण्‍य से व्‍यक्ति भगवान के प्रति आस्तिक होता है, सौ जन्‍मों के पुण्‍य से व्‍यक्ति की धर्म करने की लालसा उत्‍पन्‍न होती है और जब माता-पिता, पूर्वजों और कई जन्‍मों के पुण्‍यों का एकसाथ उदय होता है तब भगवान शिव के पूजन करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त होता है, भगवान शिव की महिमा बताते हुए कहा कि वह इतने उदार और करूणा के अवतार हैं कि जिसने शिव को अपना बनाया वह उन्‍हीं के हो गए और जिसने जहां बनाया वह वहीं के बन गए, आगे उन्‍होंने कहा कि जो भक्‍त भगवान शंकर की भक्ति करता है उसकी भोलेनाथ दशा और दिशा दोनों बदल देते हैं इसलिए सावन माह के पावन मौके पर सांसद वानखेड़े द्वारा किेये जा रहे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्‍या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें, इस हेतु उन्‍होंने सभी उपस्थित भक्‍तजनों से कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया ।

डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ब्रहम्‍मलीन संत परमपूज्‍य दद्दा जी को श्रद्दापूर्वक नमन करते हुए कहा कि पं. केशव गिरी जी महाराज के सानिध्‍य में इस भक्तिरूपी परंपरा को लगातार आगे बढ़ाने का यह चौथा वर्ष है यह आयोजन प्रत्‍येक धर्मप्रेमी बंधु का आयोजन है इसलिए इस आयोजन को सफल बनाने और हर हर महादेव – घर घर महादेव का संदेश घर-घर तक पहुंचाने की अपील की ताकि हर नागरिक को धर्म लाभ का अवसर प्राप्‍त हो सके.