कजलीवन मैदान पर रिशांक तिवारी संकल्प फाउंडेशन एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वधान में आयोजित सागर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेला गया. इस फाइनल मैच में सनातन फुटबॉल क्लब एवं टाइटन फुटबॉल क्लब के मध्य मैच हुआ, युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
मैच के पहले हाफ में टाइटन क्लब के खिलाड़ी द्वारा शानदार मैदानी गोल किया गया एक गोल से बिछड़ने के बावजूद सनातन फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार गोल करने के प्रयास किये. मैच के दूसरे हाफ में टाइटन फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी गौरव के द्वारा एक और गोल किया गया इस तरह टाइटन फुटबॉल क्लब ने दो गोलों से मुकाबला अपने नाम किया.
टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया और विजेता टीम को ट्राफी एवं 11 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया.
◾️टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी विक्की राय को मिली.
◾️फाइनल मैच के बेस्ट गोलकीपर की ट्रॉफी हार्दिक जैन रहे.
◾️सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी हर्ष तिवारी को दी गई.
फायनल मैच के मुख्य निर्णायक देवेंदर सिंह भाटिया सहायक निर्णायक विक्की राय सावन खान एवं कलीम खान रहे.
समापन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि हरवंश राठौर पूर्व विधायक, समाजसेवी कुलदीप सिंह राठौर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया.
मंच का संचालन हेमंत गंगापरी के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर एम आई.सी सदस्य राजकुमार पटेल , सोमेश जड़िया, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, पार्षद सूरज घोसी, पार्षद प्रतिनिधि रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, पार्षद अशोक साहू चकिया, सरपंच प्रमोद यादव, सूर्यांश तिवारी, नीरज करोसिया , पार्षद प्रह्लाद पटेल, संतोष दुबे,शुभम् नामदेव, प्रज्ज्वल भारद्वाज, नमन चौबे, प्रशांत अशोक मास्टर,साकेत शर्मा मौजूद रहे ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी नासिर खान ने दी.
