सागर के कूडो खिलाड़ियों ने जीते 61 मैडल


गुजरात के सूरत में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, 4थी कूडो फेडरेशन कप एवं 15वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 61 पदक जीतकर सागर का नाम पुनः रौशन किया.


कूडो प्रतियोगिताएं सूरत में 21 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में सागर के 6 खिलाड़ियों मोहम्मद सोहेल खान, दिवि जैन, उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, बीरेंद्र सिंह एवं सौरभ सिंह ने तीनों प्रतियोगिताओ में स्वर्ण पदक जीते.

सागर के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल खान ने 12 फाइट में से 11 फाइट में अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट से हराया. कूडो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि अक्षय कुमार ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सागर के दो खिलाड़ियों मोहम्मद सोहेल खान एवं सौरभ सिंह को मंच से सम्मानित किया. प्रतियोगिता में कूडो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हरिकांत तिवारी ने प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई एवं शुभम राठौर मध्य प्रदेश कूडो टीम के कोच थे.

प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन सिने कलाकार अक्षय कुमार, विशिष्ट अतिथि सिने कलाकार दिशा पटानी, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर एवं सूरत कलेक्टर आयुष संजीव ओक थे.

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन नगर विधयक शैलेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा जिला शिक्षा खेल अधिकारी संजय दादर, मधुर पुरोहित, शरद मिश्रा, सारांश मिश्रा, डॉ गणेश चौबे, दुष्यंत केवट, स्वपनिल गुप्ता, जावेद खान, विवेक जैन, आदि ने बधाइयां दी.