सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुये शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित
जिला सैनिक बोर्ड द्वारा कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया.
इस अवसर पर कलेक्टर श्री आर्य ने अपने संदेश में उल्लेख किया कि “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस देश के वीर सैनिकों के प्रति आदर और एकता प्रदर्शित करने का अवसर है. उन्होंने सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुये शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सागर जिले ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के लिये निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित की है, जिसका उपयोग शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं हेतु किया जायेगा.
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने प्रतीक ध्वज कलेक्टर को लगाया तत्पश्चात् पूर्व सैनिकों ने अन्य अधिकारियों को प्रतीक ध्वज लगाया.
समारोह में कैप्टन (नौसेना) उपेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल राम सिह (से.नि.), एड. वीनू राणा एवं अनरेरी कैप्टन प्रदीप कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा, संयुक्त कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया सहित अन्य विभाग के अधिकारी, पूर्व सैनिक तथा सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.