◽️संत रविदास जयंती पर निकली पालकी यात्रा.

संत रविदास जयंती के अवसर पर विशाल पालकी यात्रा निकाली गई जो भगवानगंज स्थित बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा से प्रारम्भ होकर अप्सरा टाॅकीज,राधा तिराहा, गुजराती बाजार से पुनः अप्सरा टाॅकीज से भगवानगंज पहुंची.

पालकी यात्रा में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर संत रविदास जी महाराज की पूजा अर्चना की तथा स्थानीय भगवानगंज में कांग्रेसजनों ने पालकी यात्रा का सतरंगी पुष्प वर्षा के साथ आत्मीय स्वागत कर फल व मिष्ठान का वितरण किया. 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने संत रविदास जी महाराज के वचनों ऐसा चाहू राज में मिले सबई को अन्न, छोटे बड़े सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न, रविदास जी महाराज के इन वचनों को आत्मसाद करने का आव्हान कर समाज की एकता और अखण्डता बनाये रखने की बात कही. श्री चौधरी ने संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज की जन्म जयंती के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पालकी यात्रा का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, म.प्र. कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान, पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,एड. वीरेन्द्र चौधरी,धर्मेन्द्र चौधरी,एम.आई खान, कासीराम, दीपक कुर्मी, सन्दीप चौधरी, सत्यम सिंह, मुकेश सूर्यवंशी,विक्की अहिरवार, बासु चौधरी, सुरेन्द्र करोसिया,यूनुस खान आदि ने समाज जनों को संत  रविदास  महाराज की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.