बधाई की पात्र जैसीनगर पुलिस

घर के सामने जंगल गई थी 

थाना जैसीनगर में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई 

गुरूवार की शाम करीब 05 बजे नाबालिक शौंच के लिये घर के सामने जंगल गई थी उसके बाद घर वापस नही आने पर परिजनों द्वारा सागर जिले के थाना जैसीनगर पुलिस को सूचना दी गई कि नाबालिग बालिका को एक व्यक्ति अपने साथ बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गया है घटना की सूचना पर थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया. अपहर्त नाबालिग बालिका होने की गंभीरता की सूचना से पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर अपहर्ता की सकुशल दस्तयावी हेतु निर्देशित करते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में ,एसडीओपी राहतगढ योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैसीनगर मय स्टाफ,थाना प्रभारी राहतगढ मय स्टाफ,थाना प्रभारी नरयावली मय स्टाफ,चौकी प्रभारी सीहोरा मय स्टाफ की टीमों का प्रथक प्रथक गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के उम्दा मुखबिरों एवं ग्रामीणजनों का सहयोग लेकर ग्राम शोभापुर,अगरिया के जंगल में लगातार सर्च अभियान चलाया गया जिससे आरोपी

हल्ले पिता कोमल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सोभापुर थाना जैसीनगर पर काफी दबाब बना पुलिस के अत्यधिक दबाव के फलस्वरूफ आरोपी अपहर्त नाबालिग बालिका को जंगल में छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया प्रातः अपहर्त बालिका घर से करीब 1.5 किमी दूर जंगल में पुलिस टीम को सकुशल मिली पुलिस की कड़ी मेहनत,मशक्कत व कर्तव्य निष्ठा के कारण घटना के समय से 08 घंटे के अंदर अपहर्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही से सागर पुलिस आम जनमानस के मन में विश्वास अर्जित करने में सफल रही.

आरोपी की तलाश में कई टीम लगातार मुखबिर तंत्र को मजबूत कर लगाई गई हैं. एसडीओपी राहतगढ़ ने बताया है अतिशीघ्र आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया जाएगा.