◽️सुरखी में सैकड़ों कांग्रेसी हुए भाजपा के.

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों-जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन का कार्य करेंगे.

भाजपा जिला कार्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा में आने पर उनका स्वागत किया इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाते हुए उनका स्वागत किया. श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है कांग्रेस अपने अंतिम दौर में चल रही है जनसेवा एवं विकास के लिए भाजपा हमेशा संकल्पित है.

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शुभम जैन जैसीनगर के साथ शामिल होने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग, सेवा दल अध्यक्ष नेता पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बिलहरा सौरव पाराशर, नगर अध्यक्ष सुरखी राहुल लोधी एवं सागर से बृजेश श्रीवास्तव दीपू मोर्य सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया.