दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर सागर सांसद श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति की विजय बताया है । सांसद वानखेड़े ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा की विकासपरक सोच और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर अपनी मुहर लगाई है।
सांसद वानखेड़े ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मनीजिंदर सिह सिरसा के समर्थन में प्रचार किया था उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत, संगठन की रणनीति और जनता के भरोसे का परिणाम है। उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा की यह जीत राजधानी में नए युग की शुरुआत करेगी और दिल्ली के विकास को नई दिशा देगी।
सांसद लता वानखेड़े ने इस जीत के लिए भाजपा नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा और समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि भाजपा जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

