नगर निगम द्वारा तिली चौराहे पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे आडिटोरियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष,कलेक्टर,एसपी एवं सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर आडिटोरियम निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 8 करोड़ रुपए की लागत से 30 हजार वर्गफुट जगह में 10 हजार वर्गफुट में बिल्डिंग 350 सीटर, भव्य मंच, चेंजिंग रूम सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि मान. मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने सभी विधायकों को 15 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी, ताकि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास के आवश्यक कार्य करा सकें और सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने इसमें से 8 करोड़ की राशि से यह ऑडीटोरियम बनाने का निर्णय लिया।
इसके निर्माण से व्यापक समाज को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की शासकीय योजनाओं को देरी से पूरा होने में एक बड़ा कारण भूमि की उपलब्धता न हो पाना होती है । उन्होंने सागर कलेक्टर संदीप जी. आर. की सराहना करते हुए कहा की कलेक्टर ने तत्परता से भूमि उपलब्ध कराई है और इस ऑडीटोरियम के लिए इससे अच्छा स्थान नहीं हो सकता,ऑडीटोरियम निर्माण से इस भूमि का सर्वोत्तम उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन का उद्देश्य कार्य के प्रारम्भ हेतु धक्का लगाना है आज हमने भूमिपूजन कर दिया अब निर्माण एजेंसी तत्काल मशीनें लगाकर कार्य को तेजी से पूरा करें और प्रतिमाह प्रगति से हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा की डॉ हरीसिंह गौर की नगरी सागर में शिक्षा का विशेष स्थान है यहां के लोग बड़े क्रन्तिकारी विचारों के हैं और अपने शहर के विकास हेतु सजग हैं। मैं जब सागर आता हूँ तो ख़ुशी होती है की सागर में अन्य शहरों की अपेक्षा तेजी से विकास का बदलाव हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्मार्ट सिटी की सौगात देकर धन राशि दी और आज सागर में जमीनी स्तर पर विकास दिख रहा है सड़कें चौड़ी हुई हैं। अत्याधुनिक खेल सुविधाएं, पार्क, झील का सौन्दर्यीकरण आदि सब देखते ही बनता है। स्वच्छता में सागर को अग्रणी बनाने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा की आज इंदौर स्वच्छता में प्रथम है क्योंकि स्वच्छता वहां के बच्चे-बच्चे के संस्कार में शामिल हो चुकी है, इंदौर का बच्चा भी कचरा नहीं फैलाता है। सागर के सभी नागरिक मिलकर सागर को भी नंबर वन बना सकते हैं सागर में भी स्वच्छता का संस्कार घर-घर हर बच्चे, बड़े, बूढ़े में होना चाहिए। हम सब न कचरा फैलाएं और न ही किसी को फैलाने दें।
उन्होने कहा की मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकसित हो रहा हैं भारत में आज पैसों की कमी नहीं हैं भारत की अर्थव्यवस्था 5 वें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है और जल्दी ही पहले स्थान पर भी होगी। गांव-गांव सड़क, पानी, बिजली उपलब्ध हो रही है। आज नल से स्वच्छ पेयजल की पूर्ति हेतु सागर में 3 हजार करोड़ की राशि से जलजीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है, गांव-गांव में घर तक नल से जल के रूप में फिल्टर वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। सागर में वाईपास सड़क की आवश्यकता वर्षो से थी आज इसके निर्माण का कार्य भी स्वीकृत होकर प्रारम्भ किया गया है।
हमने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 फ़रवरी से 31 मार्च तक निरोगी कायाकल्प अभियान प्रारम्भ किया है इसके तहत 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क मेडिकल जाँच का फायदा मिलेगा। इससे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, फैटी लीवर जैसी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जाँच समय पर हो सकेगी और समय रहते उपचार से बड़ी बीमारियों के होने की संभावना को कम किया जा सकेगा। मोदी जी के राइट टू हेल्थ अभियान की तरह यह राइट टू हेल्थ स्क्रीनिंग मतलब निःशुल्क जाँच कराने का अधिकार नागरिकों के लिए विशेष लाभप्रद होगा। सागर की सभी एएनएम और आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग करें और स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक बनाएं। जल्दी ही हम कैंसर की जाँच हेतु भी व्यापक अभियान चलाएंगे। निरोगी काया जीवन का पहला सुख है, इन प्रयासों से हमारे भारत के विकसित होने के साथ ही स्वस्थ्य भारत की संकल्पना साकार होगी।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा की आज माननीय उपमुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सागर नगर में विकास का ऐसा अध्याय जुड़ रहा है जो कई दशकों तक लोगों के लिए उपयोगी बनेगा।
हमारे यशश्वी शुभंकर प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी ने भूमिपूजन कर आज इस ऑडीटोरियम का शिलान्यास किया इसके निर्माण से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन भव्यता के साथ किये जा सकेंगे। रंगकर्म और अन्य प्रस्तुतियों हेतु नए -नए मंच उपलब्ध होंगे। सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही भाजपा सरकार ने सागर को महानगरों की सुविधाओं से सुसज्जित बनाकर महानगर बनने के पथ पर आगे बढ़ाया है।
महापौर ने कहा कि सागर न केवल शिक्षा का केंद्र रहा है बल्कि यह साहित्य, सांस्कृतिक धरोहरों व परम्पराओं का भी संगम है। इस ऑडीटोरियम से सभी दिशाओं में प्रस्तुतियों और परिस्कृत बनाने में विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने सागर के नागरिकों को स्वच्छता में सहभागिता करने की अपील की और कहा कि सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में तो अग्रणी बनाना ही है इसके साथ ही एक संस्कृति बनाना है कि सागर का प्रत्येक रहवासी स्वच्छता का प्रतीक बने।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है जो हमारे प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी के कुशल नेतृत्व में सागर के विकास कार्य हो रहे हैं। ये जिस भी विभाग में जाते हैं उस विभाग में विकास की गति द्रुत हो जाती है। उनका एनोवेटिव आइडिया आज स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बना रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं कलेक्टर सागर को बधाई और धन्यवाद देता हूँ जो उन्होंने सागर शहर की आवश्यकता को ध्यान में रखकर पीएचई विभाग के आधिपत्य से जमीन लेकर ऑडिटोरियम निर्माण हेतु उपलब्ध कराने में तत्परता दिखाई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने विशेष निधि से राशि उपलब्ध कराई ताकि सागर में आवश्यक विकास किया जा सके। उन्होंने पहले 15 करोड़ रूपये दिये थे जिससे हमने 48 वार्डों में मंगल भवन बनाने का कार्य किया और मुझे ख़ुशी है की आज 48 में से 32 मंगलभवन बनकर तैयार हैं जो जरूरमंद नागरिकों के मंगल कार्यों में सहायक बने हैं। अब जो राशि हमें मिली उससे ऑडीटोरियम निर्माण किया जा रहा है। हमारे यहां पहले ही पद्माकर सभागार, यूनिवर्सिटी का ऑडिटोरियम और बीएमसी का ऑडीटोरियम उपलब्ध है परन्तु हमारे शहर को आवश्यकता थी कि और भी ऑडीटोरीयम ऐसे आवश्यक स्थलों पर बने। आज जिस ऑडीटोरियम का भूमिपूजन किया गया है यह 2026 के अंत तक नागरिकों के उपयोग हेतु उपलब्ध होगा। हमारी आगामी विशेष निधि को लेकर कार्ययोजना है कि शहर में खेल मैदान उपलब्ध कराए जाएँ। खेल मैदानों का महत्त्व बच्चों के विकास के लिए है। आगामी वर्ष में 15-20 खेल मैदान बेसिक खेल सुविधाओं सहित तैयार कराने का प्रयास हम करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास नरवाल,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, पूर्व विधायक सुधा जैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव,एम आईं सी सदस्य अनूप उर्मिल धर्मेंद्र खटीक रुपेश यादव, शैलेष केशरवानी, मनोज चौरसिया विशाल खटीक, याकृति जड़िया, रामू ठेकेदार,रामेश्वर नामदेव विक्रम सोनी, रिशांक तिवारी, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, डॉ आर एस जयंत ,जगदीश जारौलिया, अमित बैसाखिया,कैलाश चौरसिया एम आईं सी सदस्यों, पार्षदों एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

