मर्जर के विरोध में सक्रिय, सागर विधायक

वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के विषय में चर्चा कर सभी ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को आम जन की भावनाओं से अवगत कराया ।

सागर विधायक ने जिला चिकित्सालय का अस्तित्व यथावत बनाए रखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करने की बात कही, उन्होंने कहा कि बीएमसी और जिला चिकित्सालय के मर्जर का जो निर्णय कैबिनेट द्वारा किया गया है उस पर पुनर्विचार करने का आग्रह है.