सागर : नगर का सबसे बड़ा मंगल भवन तैयार

खुरई रोड स्थित ललिता धाम मंदिर परिसर में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने किया,इस अवसर पर समाज जनों ने विधायक जैन,नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं नगर निगम अध्यक्ष का सम्मान किया ।

कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारी वाल्मीकि समाज के लिए किसी दीवाली से कम नहीं है,इतना बड़ा मंगल भवन आसानी से प्राप्त नहीं हुआ,कुछ लोगों की निगाह इस जमीन पर थी पर यह हमने वाल्मीकि समाज को समर्पित कर दी थी और हमने इस पर नगर का सबसे बड़ा मंगल भवन बनाया,उन्होंने कहा कि मेरे मन में वाल्मीकि समाज के प्रति बहुत श्रद्धा का भाव है जिसने मुगल काल में धर्म परिवर्तन को ठुकराकर गंदगी ढोने का काम किया,उन्होंने कहा कि नगर में लगभग 35 मंगल भवनों का निर्माण हमने किया है,लेकिन उसमें सबसे बड़ा मंगल भवन वाल्मीकि समाज का है,उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सामान्य महापुरुष नहीं थे उन्होंने समाज को संदेश देने का काम किया, मार्ग दिखाने का काम किया,भारतीय संस्कृति के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज हमारा अभिन्न समाज है और इस समाज से लिए हमारे नेता विधायक जी हमेशा तत्पर रहते हैं आगे आकर इस भूमि पर वाल्मीकि समाज के लिए मंगल भवन का निर्माण कर समाज के लिए एक बड़ी सौगात दी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वाल्मीकि समाज का मान बढ़ाने का काम किया है बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज,जबलपुर से सुमित्रा वाल्मीकि जी की देश के उच्च सदन राज्य सभा का सदस्य बनाकर समाज का मान बढ़ाया,बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न भाजपा ने दिया,उनकी जन्म स्थली महू में उनका स्मारक भारतीय जनता पार्टी ने किया ।

कार्यक्रम को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन अंकित सनकत ने किया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,पार्षद कैलाश हसानी,युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल वैद्य,सुमित यादव , कुलदीप वाल्मीकि, राकेश सनकत,जगदीश सारसर,रविशंकर सनकत,नानक राम मछंदर,कमलेश डागौर,आकाश करोसिया,अनिल वाल्मीकि,शिवम ठाकुर,श्रीमती आरती करोसिया,गजेंद्र बोहत,अशोक भारतीय,महादेव करोसिया,प्रीतम डागौर,प्रभात कच्छवाहा,अमन लाहौरिया,आकाश मछंदर,मोहित सनकत,नीतीश प्रजापति,विनोद राजपूत,सुमित सनकत,गणेश गुप्ता लड्डू,शिवम आदित्य सनकत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।