उमंग उत्साह से गुलजार होगा तीन बत्ती

सागर नगर की स्थाई पहचान बना चुके मटकी फोड़ प्रतियोगिता के भव्य आयोजन का सागर वासियों को साल भर इंतजार रहता है जिसके अनुरूप आयोजन को अधिक भव्य रूप प्रदान करने आयोजन समिति प्रयास करती है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा विगत 13 वर्षों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं ।

विधायक व आयोजक शैलेंद्र कुमार जैन ने आयोजन में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस आदि आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु आयोजन समिति को निर्देशित किया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता 2024 28 अगस्त बुधवार को शाम 05 बजे से म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण पर आयोजित की जाएगी आयोजन के दौरान महिलाओं बुजुर्गों को बैठने की पृथक व्यवस्था रहेगी आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट पंचामृत वितरित किया जाएगा।

        प्रतियोगिता में नगर की 12 टीमों का चयन किया गया है जिसमें विजेता टीम को नगद 31000 रु की राशि व ट्राफी प्रदान की जाएगी व शेष सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किए जाएंगे। 

प्रतियोगिता के आयोजक व विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने समस्त सागर वासियों से भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।


 इस दौरान जगन्नाथ गुरैया, रीतेश मिश्रा,पराग बजाज,धर्मेंद्र खटीक,प्रासुक जैन,विशाल खटीक,देवेंद्र अहिरवार,श्रीकांत जैन,अमित बैसाखिया, गौरव नामदेव सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे ।