सोमवार से होगी “गंगा आरती”

सावन माह के सोमवार 5 अगस्त से चकराघाट पर गंगा आरती की शुरुआत की जा रही है, जो बनारस, हरिद्वार जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था एवं महत्व के स्थानों की तरह चकराघाट के तट पर शाम 7:30 बजे गंगा आरती की परंपरा शुरू की जा रही है । इसी क्रम में शनिवार को प्रातः राजकुमार खत्री चकराघाट पहुंचे और उन्होंने श्री बैंकुठ धाम परिसर और उसके घाटों का निरीक्षण कर उन्हें स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए वहां पड़े मलवे को हटाने और मंदिर परिसर की ओर की एलिवेटेड कॉरिडोर की दीवार पर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए, साथ ही यहां बैठने के लिए बैंच लगाने तथा फूल इत्यादि एक जगह डालने के लिए नागरिकों की सुविधानुसार नाडेप पिट बनवाने के निर्देश दिए।