शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई सीएम राइज स्कूल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के तहत युवा संसद मंचन 2024 का आयोजन शुक्रवार को हुआ. जिसमें स्कूली छात्राओं ने बड़े ही सुंदर तरीके से संसद का मंचन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे. उन्होंने छात्राओं की प्रस्तुति देखकर उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि राजनीति जनसेवा करने का माध्यम है.
कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन ने विधानसभा और संसद की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि विधानसभा सदन के मुख्य प्रवेश द्वार और परिसर के अंदर सारे के सारे अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास होते हैं. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों होते हैं. सरकार सदन के प्रति जवाबदेह होती है. यदि सत्ता पक्ष के विरुद्ध विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो इस व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है, संसदीय कार्य मंत्री जो व्यवस्था के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होती है, जिसमें विपक्ष के साथी चर्चा की शुरुआत करके सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हैं. इसके जवाब में सत्ता पक्ष के साथी अपना पक्ष रखते हैं. इस तरह सदन के सदस्य बारी बारी से अपना पक्ष रखते हैं और अंत में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष अपनी बात रखते हैं. इसके बाद नेता सदन या मुख्यमंत्री सदन में सत्ता पक्ष की ओर से जवाब देते हैं. मुख्यमंत्री के जवाब देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सदन के सदस्यों से उनका मत लेते हैं और पक्ष या विपक्ष हाँ और न में उत्तर देते हैं. यदि इसके बाद भी नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं है तो वह सदन में मतदान की मांग कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि सदन में किस तरह नव निर्वाचित सांसद और विधायक का शपथ ग्रहण होता है. सागर विधायक ने सदस्यों द्वारा प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य विनय दुबे, अमित बैसाखिया, उप प्राचार्य डॉ. वंदना खरे, राकेश जैन, शीतल जैन, गेंदाराम अहिरवार, ब्रजेश जैन उपस्थित थे.

