अधिभार में छूट आज रात 12 बजे तक

वित्तीय वर्ष 2024-25 आज समाप्त होने वाला है शासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र के संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि आनलाइन जमा करने पर 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक अधिभार में छूट का लाभ दिया जा रहा है।

विभिन्न कर जमा करने की अपील

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी करदाताओं से अपील की है कि आज वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक तक संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि आनलाइन जमा कर अधिभार में छूट का लाभ ले सकते हैं।

संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया एवं अन्य करों के ऑनलाइन भुगतान के लिए एमपी ई नगर पालिका ऑनलाइन पोर्टल की इस लिंक का उपयोग करें और घर बैठे अपने करों का भुगतान आसानी से करें

https://enagarpalika.mp.gov.in/login

एवं  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpuadd.enpcitizen