लायंस क्लब सागर डायमंड द्वारा परामर्श शिविर आयोजित

लायंस क्लब सागर डायमंड के द्वारा आयोजित हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल की जबलपुर यूनिट के अनुभवी डॉक्टर द्वारा हड्डी एवं जोड़ रोग हेतु नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन बालाजी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर सागर में संपन्न हुआ ।

 क्लब के अध्यक्ष लायन जिनेद्र सिंघई ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से पधारे ओमेगा हॉस्पिटल की जबलपुर इकाई की HOD हड्डी एवं जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर अमित जयकुमार जैन कोटा वाले उपस्थित हुए ।

मध्य भारत के क्षेत्र में 22000 से अधिक सफल सर्जरी का अनुभव रखने वाले डॉक्टर जैन ने बताया कि जोड़ों में दर्द अर्थराइटिस चलने फिरने सीढ़ियां चढ़ने उतरने में परेशानी एवं हड्डी का दर्द एवं सुन्नपन जैसी बीमारियां आज प्रत्येक घर में हो रही हैं अब इन सभी समस्याओं का निदान बहुत ही आसान हो गया है लोगों में जो डर बना हुआ है वह सफल सर्जरी के माध्यम से हम खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं

सर्जरी के उपरांत 24 घंटे में मरीज खड़े होने में सक्षम हो जाता है समाज सेवा के क्षेत्र में इस तरह के नि:शुल्क परामर्श शिविरों के माध्यम से समूचे महाकौशल और बुंदेलखंड में हम लगातार कैंप लगा कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं हमारी टीम द्वारा जबलपुर में सफल जोड़ प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी द्वारा लाभ मिल रहा है ।

सागर जिला के अंतर्गत भी अनेकों मरीजों को हमारी विश्वसनीय संस्था ने कम बजट में सर्जरी सुलभ कराई हैं लायंस क्लब जैसी संस्थाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनों को लाभ पहुंचाने में हमें हमेशा मदद करती आ रही हैं ।

इसके पश्चात डॉक्टर जैन का बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

उनके साथ-साथ टीम के डॉक्टर प्रिंस शर्मा मैनेजमेंट प्रमुख अजय मुद्गल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

एम जे एफ लायन मुकेश जैन ने बताया कि डॉ जैन ने एमएस ऑर्थो मुंबई से और जॉइंटरिप्लेसमेंट फैलोशिप U.S.A. से की है मध्य भारत क्षेत्र में इस तरह का अनुभव रखने वाले डॉक्टर जैन को सम्मानित कर लायंस क्लब सागर गौरांवित है ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन नीलेश सिंघई, नीरज सेठ, देवेंद्र जैन, चक्रेश सिंघई, अनिल दिवाकर, संजय जैन, प्रेम कुमार जैन, आकाश जैन, विक्की जैन, अलका दिवाकर, सौमिता सिंघई, रुपाली जैन, सरिता नायक सहित सभी लायन साथी उपस्थित हुए ।


कार्यक्रम का आभार लायन मनीष नायक ने व्यक्त किया.