सागर : निगमायुक्त का हुआ सम्मान

नगर निगम में नववर्ष के अवसर पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा एक साथ पहली बार 20 अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने पर नगर निगम /नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेश सिंह राजपूत एवं नगर निगम कर्मचारी कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष हरेन्द्र खटीक के नेतृत्व में अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले सभी कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। तदोपरांत नगर निगम आयुक्त द्वारा सभी नवुनियुक्त कर्मचारियों का नगर निगम परिवार में शामिल होने पर स्वागत कर बधाई दी। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि सभी कर्मचारी आगामी 2 माह पूर्ण मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में नम्बर 01 बनाने के लिये जुट जायें ।

निगमायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एवं जोन प्रभारी वार्ड भ्रमण के दौरान सभी समस्याओं पर ध्यान दें तथा लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रेरित करें । वार्डो में किसी भी स्थान पर रेड स्पाट, ब्लैक स्पाट एवं एलो स्पाट पाये जाते हैं तो उन्हें तत्काल खत्म करने लिये कार्यवाही करें, कर्मचारी अधिकारी अपने कार्य में बदलाव लायें जिससे शहर में स्मार्ट वर्किंग दिखें, उन्होने कहा कि नगर निगम की कार्य प्रणाली में सुधार हुआ है जिस कारण हमने पी.एम.स्वनिधि एवं सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने में लगातार प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

निगमायुक्त ने स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत को निर्देश दिये कि सभी सफाई मित्रों सहित अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु शिविर लगाये जिससे वे स्वस्थ्य रहें और समय रहते अगर कोई बीमारी है तो उसका पता चल जाये जिससे समय पर इलाज हो सकें।

स्वच्छता अधिकारी ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नगर निगम आयुक्त द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है, यह उन व्यक्तियों के लिये सच्ची श्रध्दांजलि है जिन्होने नगर निगम में वर्षो तक अपनी सेवायें दी हैं ।

 इस अवसर पर उपायुक्त एस.एस.बघेल , श्रीमति हेमलता पटैल, स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू सहित पूरी स्थापना की टीम का भी कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया जिन्होंने रात-दिन मेहनत कर कर्मचारियों के हितों के लिये कार्य किया। 

 कार्यक्रम में कर्मचारी संघ से सईद उद्दीन कुरैशी, श्रीमति शकुनतला गोस्वामी, माधव चढ़ार, मनोज चौबे, देवकुमार चौबे, बृजेष तिवारी, संजय तिवारी, सूरज मछ॔दर, सुदेश सनकत, राजेन्द्र सनकत सहित बड़ी संख्या अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।