सागर : खुरई बीना में पूरा दिन रहे जिले के मुखिया

कलेक्टर संदीप जी. आर. ने सागर जिले के खुरई, बीना में सभी जिला अधिकारियों सहित फील्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है.

कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता              सचिव, पटवारी प्रशासन की रीढ़ होते हैं.

कलेक्टर के निर्देश

◾️लोक हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संपूर्णता अभियान चलाया जाए.

◾️शासन की सभी योजनाओं में शत प्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचे.

◾️सभी ग्रामों में आवश्यकताओं की पूर्ति कर गांव में ही हितग्राही शासन की संपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.

◾️सभी अधिकारी/कर्मचारी किसी के साथ भेदभाव न करें, समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर पूरी लग्न और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को संपन्न करें.

◾️शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए हम सबको आगे बढ़कर कार्य करना होगा.

◾️ शिक्षा, स्वास्थ्य सहित शासन की अन्य सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक को मिले इसके लिए ग्राम स्तर, वार्ड स्तर एवं टोला स्तर पर संपर्क व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोग भी शामिल रहें, इन ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए योजनाओं की जानकारी शेयर की जाए.

◾️सभी शिक्षा अधिकारी शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों से कम से कम प्रत्येक वर्ष एक डॉक्टर, एक शिक्षक, एक इंजीनियर की परीक्षा में पास होकर विद्यालय, ग्राम और जिले का नाम रोशन करें.

◾️70 प्लस वरिष्ठ वृद्धजनों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं और आवश्यकता पड़ने पर घर-घर जाकर भी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं.

◾️श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी ग्रामीण अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मिलने वाले सभी लाभ तत्काल प्रदान करें.

◾️सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मुनगा के पौधे लगाएं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले मध्याह्न भोजन में, पौष्टिक भोजन वितरित हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जाएं एवं प्रतिदिन रंगीन रोटी कैंपेन के माध्यम से रोटी में मुनगा के पत्ते, पालक के पत्ते, चुकंदर आदि का उपयोग कर रोटी को और पौष्टिक बनाया जाए.

◾️आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली एवं नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए.

◾️कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं एवं पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करायें.

◾️सभी अधिकारी अपनी टूर डायरी अवश्य बनाएं.

◾️पटवारी अपने-अपने हल्का में जाकर बी-1 का वाचन करें.

◾️ गर्भवती माता के सुरक्षित प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें साथ ही गर्भवती माता की सभी जांच एवं टीकाकरण समय पर किया जायें.

◾️दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र अब प्रत्येक दिन बनेंगे इसके लिए दिव्यांगजनों की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार करें.

कलेक्टर से खिलौने पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

कलेक्टर संदीप जी आर ने खुरई स्थित ग्राम बनहट के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया जहां शैक्षणिक सामग्री एवं खिलौने बच्चों को वितरित किए। उन्होंने बच्चों को एबेकस के माध्यम से गिनती सिखाई एवं चित्रों के माध्यम से अक्षर पूंछे। इस दौरान जब कलेक्टर ने उन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित की तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

उन्होंने स्कूल में बंद पड़ी सामग्री जिसमें कुर्सी, झूला, गमले आदि थे, को व्यवस्थित रूप से रखने एवं उपयोग करने के निर्देश दिए। स्कूल में पहुंचकर उन्होंने स्वयं भी सफाई की एवं शाला परिसर को साफ-स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने लगाई जनचौपाल

ग्राम बनहट निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनचौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त भवनों को करें तत्काल डिस्मेंटल 

ग्राम बनहट में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त भवनों को तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी ऐसे भवन जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है जो जर्जर अवस्था में हैं अथवा जहां किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना है उन भवनों में किसी भी प्रकार के कार्यालय, स्कूल, आंगनबाडी, सामूदायिक भवन आदि संचालित न किये जाए।

गाढ़ौला जागीर में तालाब का निरीक्षण

खुरई दौरे पर कलेक्टर ने गढ़ौला जागीर के तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीमांकन के साथ ही मुनारें बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां डीसिल्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाए, साथ ही किसानों को इस संबंध में सूचना दी जाए जिससे कि वे आवश्यकता अनुसार गाद उपयोग कर सकें। इस प्रक्रिया से जहां एक ओर किसानों को सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर डीसिल्टिंग के बाद तालाब की गहराई भी बढ़ेगी जिससे जल संवर्धन और संरक्षण में मदद मिलेगी।


इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यालय अधिकारी विवेक के व्ही, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी समित सिंह सहित सभी अधिकारी एवं फील्ड के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।