सागर : ए-ग्रेड में शामिल नगर पालिक निगम

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम सागर को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करने पर पूरे प्रदेश में ए ग्रेड प्रदान कर दूसरा स्थान दिया गया है.

 निगमायुक्त की सराहना

सागर निगम सागर को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण करने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य करने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त सहसचिव भरत यादव ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को प्रशंसा पत्र भेजकर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने की आशा व्यक्त की है.

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर को लगातार दूसरी बार नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त हुआ है।


इस उपलब्धि के प्राप्त होने पर नगर निगम आयुक्त ने सभी नगर निगम के अधिकारियों, इंजीनियर व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई दी है.