सागर : जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राही

म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गरिमामय उपस्थिति में नगर निगम द्वारा संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया.

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया.

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.  

“स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ पखबाड़ा पहले

कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को उनका स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को 10, 20 एवं 50 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराने के लिये 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलाये जा रहे “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ पखबाड़ा के अंतर्गत स्वीकृत किये गये 402 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया.

हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के कुशल प्रशासनिक सक्रियता के चलते सागर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये शिविरों के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयु के करीब 5 हजार से ज्यादा नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये.

कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया. इस योजना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के 5218 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं.

उत्कृष्ट कार्य करने वाला अमला हुआ सम्मानित

 ◾️शहर की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये वरूण एवं ममता को स्वच्छता सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

◾️फायर विभाग में कार्यरत फायर फाईटर मुकेश मिश्रा एवं मदन रैकवार को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आग बुझाने में तत्परता एवं समय पर फायर गाड़ी लेकर पहुॅचने पर एवं वाहन विभाग के रोहित आठया को जेसीबी मशीन से आग लगने के दौरान तत्परता से उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

◾️साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी.एल.सी.घटक के हितग्राहियों को उनकी अंतिम किश्त रू. 50 हजार की राशि का वितरण किया गया.

विधायक ने मंत्री जी के समक्ष रखी मांग

कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में विकास कार्यो हेतु 25-25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने, गुरूद्वारा के पीछे से पटवारी पुलिया होते हुये मोमिनपुरा तक रू. 2 करोड़ 10 लाख रूपये एवं बौद्ध बिहार पुलिया से शब्बीर टायर मोमिनपुरा तक नाला निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड़ 60 लाख रूपये कुल रू. 3 करोड़ 70 लाख रूपये एवं शीतला माता मंदिर पुल से कैथवारी माता मंदिर पुलिया होते हुये भोपाल रोड राजीवनगर वार्ड पुल तक नाला निर्माण हेतु रू. 6 करोड़ 70 लाख रूपये ,इसके अलावा मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ रूपये, शहर के सभी प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु रू. 5 करोड रूपये विशेष निधि से अनुदान स्वीकृत करने हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को मांग पत्र सौंपा.


इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंदसिंह राजपूत विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, भानू राणा एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री सहित समस्त पार्षद उपस्थिति रहे.